कट्टरवाद vs उदारवाद
कट्टरवाद vs उदारवाद कल #ऑस्ट्रिया के प्रसिद्ध शहर #वियना, में, एक आतंकवादी ने पांच लोगों की हत्या कर दी और 17 को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पिछले कुछ दिनों में इस प्रकार की यह तीसरी घटना है, इससे पहले #फ्रांस में इस तरह के हमले हुए थे। यहां यह बात उल्लेखनीय है कि #योरोप में #मुस्लिम_प्रवासियों का जब आगमन शुरू हुआ तो सबसे पहले स्वागत करने वाले देशों में ऑस्ट्रिया और फ्रांस का ही नाम सब अगली श्रेणी मिलता है। आजकल, जब भी किसी आत्मघाती हमले की सूचना मिलती है तो पूरी दुनिया में #मुसलमानों की पहली प्रतिक्रिया ये होती है कि, "ए अल्लाह, यह हमलावर कहीं मुसलमान न निकल जाए....."क्योंकि हमले के समय तो हत्यारे की असली पहचान किसी को पता नहीं होती है.. ... परंतु जैसे ही समाचारों और सरकारी पुष्टि से यह अस्पष्ट हो जाता है कि हमलावर वास्तव में एक मुसलमान है, तो ईन यूरोपीय देशों में बसे विभिन्न नस्लों और राष्ट्रो के मुसलमानों की अगली प्रार्थना होती है कि "ए अल्लाह , यह कहीं पाकिस्तानी/अफगानी/अरब/फिलिस्तीनी न हो"। ऐसा इसलिए कि पश्चिम में रहने वाले सभी मुसलमानों को सिर्फ अपनी अपनी ...